इटावा में 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकली
इटावा। रामलीला मैदान के समीप स्थित हिन्दू हॉस्टल प्रांगण में आयोजित हो रहे 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ को दिव्यता और भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में 51 हज़ार मातृशक्तियों की सहभागिता ने पूरे नगर को पीतवर्णी आध्यात्मिक आभा से आलोकित कर दिया। चारों ओर धर्म, शक्ति और यज्ञभाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर इष्टिकापुरी में यह आयोजन आस्था और संस्कार का अद्वितीय उदाहरण बना।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि “पालकी उठाने का सौभाग्य प्राप्त होना मेरे लिए गर्व और आस्था का विषय है।” उन्होंने मातृशक्ति के इस विशाल एकत्रीकरण को समाज में धर्म, शक्ति और संस्कारों के पुनर्जागरण का प्रतीक बताया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal