नींद से जुड़ी समस्याओं पर जागरूकता जरूरी, सीएमई का आयोजन हुआ।
सैफई/इटावा। अच्छी नींद न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। लेकिन क्या आपको पता है कि ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया नामक एक गंभीर बीमारी आपकी नींद को प्रभावित कर सकती है और कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है? इसलिए इस विषय पर जागरूकता जरूरी है यह कहना है ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र चौहान का।यूपीयूएमएस ईएनटी विभाग के तत्वाधान में सोमवार को सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई)कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अन्य विभागों ने भी सहभागिता की व विशेषज्ञों ने ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया की पहचान, कारण, जटिलताओं और उपचार पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. जितेंद्र चौहान ने ओएसए के कारण, जोखिम कारक, जटिलताएँ और ड्रग इंड्यूस्ड स्लीप एंडोस्कोपी की भूमिका को समझाया। डॉ. संजीव यादव ने ओएसए की पैथोफिजियोलॉजी पर चर्चा की और बताया कि एनाटॉमिकल फैक्टर्स, हाई लूप गेन, कोर्टिकल अरोसल जैसी स्थितियाँ इस बीमारी को कैसे प्रभावित करती हैं।
आईए जानते हैं “ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया” क्या है
ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया एक वैश्विक समस्या बन चुका है, जो दुनिया भर में लगभग 1 अरब लोगों को प्रभावित करता है। गंभीर ओएसए के मामले करीब 40 करोड़ लोगों में पाए जाते हैं। यह स्थिति में खर्राटे, नींद के दौरान सांस रुकना, घुटन महसूस होना, दिनभर थकान, नींद महसूस होना, सुबह सिरदर्द रहना,ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई व याददाश्त कमजोर होना,चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन और मूड में बदलाव,बार-बार रात में नींद खुलना या बेचैनी महसूस होना जैसे लक्षण इस समस्या में देखे जा सकते हैं जो ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, स्ट्रोक, एथेरोस्क्लेरोसिस, मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसी कई बीमारियों को जन्म दे सकती है।कार्यक्रम में डॉ. तेजस्वी गुप्ता, डॉ. प्रशांत यादव, डॉ. राकेश, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राजमंगल यादव, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ.नेहा अग्रवाल, उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा