सानिया बानो का “मुख्य सेविका” पद पर चयन – यूपी ट्रिपल एससी आयोग द्वारा बड़ी सफलता, ज़िले का नाम किया रोशन
इटावा जनपद के सिंचाई विभाग क्षेत्र की निवासी सानिया बानो ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका (Head Servant) के पद पर चयन प्राप्त किया है।
सानिया बानो ने वर्ष 2019 में केकेडीसी कॉलेज से एम.ए. (समाजशास्त्र) की डिग्री प्राप्त की थी। स्नातकोत्तर शिक्षा के उपरांत वे निरंतर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी रहीं। उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय का ही परिणाम है कि उन्होंने यह सफलता प्राप्त की।
केकेडीसी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर महेन्द्र सिंह मिठाई खिलाकर दी बधाई
उन्हें यह चयन लगभग 70% वेटेज (अंक भार) के आधार पर प्राप्त हुआ है, जो कि उनकी मेहनत और योग्यता को दर्शाता है। सानिया की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है, और वह अन्य छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा