*आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम सम्पन्न*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वन विहार कार्यक्रम रविवार को भोगनीपुर स्थित गंग नहर कोठी पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर परंपरागत दाल और बाटी का आनंद लिया गया।
विभाग सह संचालक संघ राम नरेश शर्मा ने बताया कि संघ से नए स्वयंसेवकों को जोड़ने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसके बाद गुरुपूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा। हर स्वयंसेवक को पांच नए स्वयंसेवक जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर दो अक्टूबर से वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने प्रकृति संरक्षण, सामाजिक समरसता और संगठन की एकता पर चर्चा की। सभी ने मिलकर भोजन बनाकर पारंपरिक शैली में सामूहिक भोज किया, जिससे आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को बल मिला।
खंड कार्यवाह राजकुमार यादव ने कहा कि जातीय विद्वेष खत्म होना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे वन विहार कार्यक्रमों का उद्देश्य शारीरिक-मानसिक स्फूर्ति के साथ-साथ सामाजिक एकता और भारतीय जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाना होता है।
कार्यक्रम में जिला प्रचार प्रमुख वैभव सिंह, सह जिला व्यवस्था प्रमुख सिद्धार्थ द्विवेदी, जिला ग्राम विकास प्रमुख सुनील धनगर, जिला कुटुंब प्रबोधन बलवीर सिंह, खंड संघ चालक कमलेश तोमर, नगर संघ चालक राज नारायण शर्मा, सह खंड कार्यवाह प्रबल प्रताप सिंह, सह संपर्क प्रमुख सत्येंद्र तोमर, खंड सेवा प्रमुख राम रतन राठौर, ध्रुवेश तोमर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।