जसवंतनगर/इटावा। एसडीएम कुमार सत्यम जीत के नेतृत्व में की गई छापेमारी में यमुना नदी की तलहटी में चल रहे अवैध मिट्टी खनन के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
यह कार्रवाई ब्रह्माणी देवी मंदिर के पास की गई, जहां एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा गया। दोनों वाहनों को सीज कर बलरई पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।रात में खनन अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार दिलीप कुमार, राजस्व विभाग और पुलिस बल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे। बीहड़ क्षेत्र में छापेमारी के दौरान कई ट्रैक्टर ट्रॉलियों को खनन करते देखा गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अधिकांश ट्रैक्टर नगला तौर, नगला रामसुन्दर और बहादुरपुरा गांव की ओर भाग निकले। इनकी पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम सत्यम जीत ने बताया कि आरटीओ विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है और अब तक दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा