Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / 15 वर्ष 6 माह की किशोरी की शादी रुकवाई, सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा।

15 वर्ष 6 माह की किशोरी की शादी रुकवाई, सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा।


15 वर्ष 6 माह की किशोरी की शादी रुकवाई, सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा।

जसवन्तनगर/इटावा। नाबालिग किशोरी की शादी होने की सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निरीक्षक अल्मा अहिरवार और बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक महेश कुमार व बाल संरक्षण समिति सदस्य प्रेम कुमार शाक्य ने मौके पर जाकर होने वाली शादी रुकवाई। किशोरी के किसी रिश्तेदार की डीएम को की गई शिकायत की सूचना पर ये कार्रवाई हुई है। बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला के पास पहुंचे एक शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि एक नाबालिग की शादी 40 वर्षीय युवक से कराई जा रही है, जोकि कानूनी उल्लंघन है तथा बालिका के भविष्य के लिए भी खतरा है। सिसहाट निवासी 40 वर्षीय युवक से 4 जुलाई को यह शादी होनी तय थी। डीएम के निर्देश पर शादी के लगभग डेढ़ सप्ताह पूर्व ही टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने किशोरी के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की तो वह नाबालिग पाई गई। दस्तावेजों के आधार पर बालिका की उम्र 15 वर्ष 6 माह के करीब थी। बालिका को रेस्क्यू कर थाने लाया गया। प्राथमिक औपचारिकताएं पूर्ण कर बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर मोहित मिश्रा, कांस्टेबल अवनीश कुमार, रुद्र प्रताप, मोहन, तरुण कुमार और महिला आरक्षी अनीता राजपूत सहयोगी रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

बालाजी धाम की 400 किमी पैदल यात्रा शुरू, जालौन से राजस्थान तक 10 दिन चलेगी यात्रा, हजारों श्रद्धालु शामिल

🔊 पोस्ट को सुनें बालाजी धाम की 400 किमी पैदल यात्रा शुरू, जालौन से राजस्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *