सीएनजी पाइपलाइन बिछाने की तैयारी, एनएच-19 के किनारे होगा काम, वन और राजस्व विभाग की मंजूरी मिली
जसवंतनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के किनारे सीएनजी पाइपलाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा। इस संबंध में तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में वन विभाग, राजस्व विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
टोरंट गैस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की इस परियोजना के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है। पाइपलाइन इटावा से नगला असरोही तक राष्ट्रीय राजमार्ग की बाईं ओर दक्षिण दिशा में बिछाई जाएगी। यह पाइपलाइन बलैयापुर, आराजी सराय भूपत और खेड़ा धौलपुर ग्राम पंचायतों के क्षेत्र से गुजरेगी।
तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना संरक्षित वन भूमि में आती है। हालांकि इससे अनुसूचित जनजाति और परंपरागत वन निवासियों के अधिकारों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
बैठक में नायब तहसीलदार नेहा सचान, वन रेंजर अमित कुमार, वन निरीक्षक अजीत पाल सिंह और वन दरोगा श्रीनिवास पांडेय मौजूद थे। टोरंट गैस के प्रबंधक हितेश मिश्रा के साथ ग्राम प्रधान रामदास, धीरेन्द्र सिंह और राजेश कुमार भी बैठक में शामिल हुए।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा