इटावा ऑपरेशन मुस्कान एसएसपी इटावा के निर्देशन मे इटावा पुलिस द्वारा गुमशुदा 02 नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपर्द।वादी राजवीर पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम नगला कले थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी कि उनके 02 नाबालिक बालक घर से बिना बताये कहीं चले गये हैं काफी तलाश करने पर भी नहीं मिले।

सूचना पर तत्काल थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 299/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर थाना बकेवर से बच्चों की बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया ।* उक्त अभियोग की विवेचना को निरी0 दिवाकर प्रसाद सरोज प्रभारी थाना एएचटी को स्थानान्तरित की गयी । विवेचक द्वारा बच्चों की बरामदगी हेतु अथक प्रयास कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। बरामद बच्चों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि माता द्वारा डांट देने पर घर से नाराज होकर चले गये थे एवं इटावा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर कोलकाता अपनी मौसी के यहां जाने के लिये निकल गये थे । अन्त में बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया 02 नाबालिक बालकों को सुकशल पाकर परिजनों द्वारा इटावा पुलिस एवं एसएसपी इटावा की भूरि भूरि प्रंशंसा की गयी
पुलिस टीम-निरी0 श्री दिवाकर प्रसाद सरोज प्रभारी थाना एएचटी, उ0नि0 मन्जीत दयाल, का0 अजीत सिंह, का0 रूद्र प्रताप सिंह, का0 राघवेन्द्र टीम ।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal