ट्रैक्टर सवार किसान की डंपर से जबरदस्त टक्कर में हुयी मौत,एक अन्य गंभीर घायल
जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर पर सवार किसान और उसके पुत्र की डंपर से जबरदस्त टक्कर हो गई।दुर्घटना में किसान की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सैफई पीजीआई में इलाज चल रहा है।सोमवार को अशोक पुत्र सरमन सिंह उम्र करीब 58 वर्ष और उसका पुत्र अंशुल उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम हैवरा थाना सैफई यहां जसवंतनगर मंडी में अपने ट्रैक्टर से गेहूं बेचने आया था।गेहूं बेचकर शाम को पिता पुत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप से ट्रैक्टर में डीजल भरवाकर कर ग्राम भावलपुर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा में डिवाइडर को क्रॉस करते हुए आगरा से इटावा जाने वाली सड़क पर जा रहे थे तभी सड़क क्रॉस करते समय आगरा की तरफ से आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर सवार किसान अशोक और उसका पुत्र अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी कुलदीप पायलट हिमांशु प्रताप सिंह दोनों गंभीर घायलों को इलाज हेतु सैफई पीजीआई ले गए लेकिन रास्ते में ही किसान अशोक ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर पीजीआई पहुंचे पारिवारीजनों में कोहराम मच गया। उपनिरीक्षक शिव शंकर सिंह ने मृतक किसान अशोक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा