Breaking News
Home / खबरे / इटावा / इटावा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि

इटावा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि


इटावा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि

इटावा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, इटावा के सभागार में आज सुप्रसिद्ध दिवंगत अधिवक्ताओं के छाया चित्रों का अनावरण माननीय न्यायमूर्ति श्री बृज राज सिंह, उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक जज, इटावा परिक्षेत्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उनके साथ जनपद न्यायाधीश श्री रजत सिंह जैन, पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी०टी० श्री रामचन्द्र यादव, प्रथम व अतिरिक्त जिला जज श्री अखलेश कुमार, स्पेशल जज एस०सी०एस०टी एक्ट श्री सजय कुमार, स्पेशल जज डकैती श्री आलोक श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अश्वनी कुमार सहित अनेक न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

न्यायमूर्ति का उद्बोधन

अपने संबोधन में माननीय न्यायमूर्ति श्री बृज राज सिंह ने कहा कि –

  • दिवंगत अधिवक्ताओं के छाया चित्रों को सभागार में लगाना उनके प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति है।

  • नए अधिवक्ताओं को उनके जीवन एवं वकालत की शैली से प्रेरणा लेनी चाहिए

  • अधिवक्ताओं के लिए बहुमंजिला अधिवक्ता कक्ष (लॉयर्स चेम्बर्स) बनवाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

  • बार एवं बेंच की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा ताकि वादकारियों को शीघ्र न्याय मिल सके।

  • न्याय मिलना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बार एसोसिएशन की ओर से

डी०बी०ए० अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गौर ने अपने उद्बोधन में माननीय न्यायमूर्ति एवं समस्त न्यायिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। सभा का सफल संचालन महामंत्री श्री देवेन्द्र पाल सिंह ने किया।

उपस्थितगण

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शान्ती स्वरूप पाठक, बृजेन्द्र गुप्ता, कृपानन्द वाजपेयी, सन्तोष कुमार सिंह चौहान, विद्याराम भारती, हरविलास सिंह, उपाध्यक्ष शिवम सेंगर, देवेन्द्र मिश्रा, साक्षी शर्मा, किरन राजपूत, प्रदीप राजपूत, अनिल शाक्य, अभिषेक वर्मा, मनोज शाक्य, अनिल वर्मा, राजीव सिंह चौहान, मनोज दीक्षित, डी०बी०ए० कार्यालय प्रभारी तुलाराम राजपूत, अक्षय राज भदौरिया, माहित भदौरिया, संजीव चतुर्वेदी, राहुल पोरवाल सहित लगभग दो सैकड़ा अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब।

🔊 पोस्ट को सुनें दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब। जसवंतनगर/इटावा। शारदीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *