इटावा में कानून-व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च
इटावा। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा जुमे की नमाज के दृष्टिगत जिले में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी इटावा श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च (पैदल मार्च) किया गया।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का विश्वास बनाए रखना, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर अंकुश लगाना तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी रखना रहा। पैदल मार्च शहर की प्रमुख मस्जिदों, संवेदनशील इलाकों और मुख्य बाजारों में किया गया।
मार्ग में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया तथा सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभय नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय नारायण राय सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal