राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समर कैंप का भव्य शुभारंभ
इटावा। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, इटावा में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
समर कैंप में विद्यार्थियों ने योग, व्यायाम और मेडिटेशन जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही म्यूजिकल चेयर, रस्सी कूद, रस्साकशी आदि मनोरंजक प्रतियोगिताओं ने कैंप का वातावरण आनंदमय बना दिया।
विद्यार्थियों को कैंप के दौरान नोटबुक, पेन एवं पौष्टिक जलपान भी उपलब्ध कराया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा।
इस समर कैंप के संचालन में नोडल अधिकारी श्री सी. पी. सिंह एवं श्री सुशील मोहन के साथ-साथ श्री आशीष मिश्रा, श्री अंबुज दुबे, श्री मनीष कुमार, श्री रमेश, श्री सतीश पोरवाल तथा श्री महेन्द्र सिंह पाल का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा