Breaking News
Home / अधिकारी / नवागत एसएसपी ने सपरिवार आकर पिलुआ मंदिर पर पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया

नवागत एसएसपी ने सपरिवार आकर पिलुआ मंदिर पर पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया


*नवागत एसएसपी ने सपरिवार आकर पिलुआ मंदिर पर पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया*

इटावा। जेठ मास के दूसरे मंगलवार को आज दूसरी बार प्रसिद्ध सिद्धपीठ पिलुआ हनुमान मंदिर पर आकर जिले के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा अर्चना की तथा हनुमानजी का लड्डू, चना और केलों का भोग लगाया।


दरअसल, जेठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है, और खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्रों में तो इस दिन हनुमान मंदिरों में अन्य मंगलवारों की तुलना में भक्तों की भरी भीड़ उमड़ती है, लेकिन अब पश्चिमी जिलों में भी धीरे धीरे जेठ माह के मंगलवार को हनुमान भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है, उसमें भी इटावा के देश प्रसिद्ध सिद्धपीठ पिलुआ महावीर मंदिर, जहां हनुमान जी साक्षात भोग ग्रहण करते है, पर तो अब हमेशा ही भक्तों का रेला लगा रहता है, आज भी जेठ मास के दूसरे मंगलवार को हनुमान जी के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। जिले के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी दूसरी बार पिलुआ मंदिर आकर पूजा अर्चना की तथा महाबली का भोग लगाया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रहीं, और उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर हरभजन दास महाराज से आशीर्वाद लिया।एसएसपी ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद वितरण भी किया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समर कैंप का भव्य शुभारंभ

🔊 पोस्ट को सुनें राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समर कैंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *