इटावा आंधी-तूफान में माल गोदाम क्षेत्र में गिरा सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़, मकान क्षतिग्रस्त
इटावा के माल गोदाम क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान के कारण एक सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ जड़ से उखड़कर एक मकान पर गिर गया।स्थानीय लोगों के अनुसार यह पीपल का पेड़ धार्मिक दृष्टि से बहुत पावन माना जाता था। श्रद्धालु हर शनिवार को इसकी पूजा कर तेल चढ़ाते थे।पेड़ गिरने से मकान की दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और भवन अब जर्जर स्थिति में है। गनीमत रही कि घटना के समय घर के सदस्य अंदर नहीं थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा