इटावा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने हत्या और डकैती के मामलों में 15 वर्षों से फरार चल रहे इनामी अपराधी शेफा उर्फ शेख मोहम्मद को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ लायन सफारी पार्किंग गेट के पास हुई, जहां अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
नाम: शेफा उर्फ शेख मोहम्मद
पिता का नाम: शेहरा उर्फ हुकूमत
निवासी: फूटा तालाब, थाना दिबियापुर, जनपद औरैया,उम्र: लगभग 52 वर्ष
अभियुक्त पर 2010 में थाना शिवली, जनपद कानपुर देहात में हत्या और डकैती के गंभीर आरोप थे। वह तब से फरार था और उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
एक अवैध तमंचा (315 बोर),एक खोखा कारतूस और छह जिंदा कारतूस (315 बोर),एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
इस सफलता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस टीम और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। पुलिस टीम में निरीक्षक श्री बेचन कुमार सिंह, निरीक्षक श्री विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक संजय यादव, कांस्टेबल कमरूद्दीन, पंकज यादव, आलोक कुमार और चालक अनिरुद्ध शाहू शामिल थे।
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से इटावा पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे खतरनाक अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा