*25 हजार का इनामी बदमाश कल्लू उर्फ राजू बंजारा गिरफ्तार*
जसवंत नगर।थाना पुलिस ने शनिवार रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश कल्लू उर्फ राजू बंजारा को कचौरा नहर पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छह महीने से फरार चल रहा 40 वर्षीय कल्लू उर्फ राजू बंजारा पुत्र राम सिंह,रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले को एक प्लांट के सामने संदिग्ध अवस्था में खड़ा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक मनीष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। जामा तलाशी के दौरान उसके पास से 1 देसी तमंचा1खोका व 6जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ गौ वध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर इटावा एसएसपी द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फोटो:-निरीक्षक रामसहाय सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र मिश्रा 25हजार रुपये के इनामिया राजू बंजारा के साथ।
रिपोर्ट सुबोध पाठक,जसवंतनगर