“मिशन वात्सल्य योजना” के अंतर्गत जसवंतनगर में बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
जसवंतवनगर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “मिशन वात्सल्य योजना” के अंतर्गत विकासखंड कार्यालय में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा, कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करना था।
बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने की। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी,बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, बाल विकास परियोजना से शकुंतला देवी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी शिव शंकर सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सुनील की उपस्थिति रही। अधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और मानसिक विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में “चाइल्डलाइन 1098” सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया, ताकि संकट की स्थिति में बच्चों को त्वरित सहायता मिल सके। इसके साथ ही “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की उपलब्धियों और इसके निरंतर प्रभावी क्रियान्वयन पर भी प्रकाश डाला गया।
प्रतिभागियों ने बाल शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम जैसी सामाजिक समस्याओं की रोकथाम हेतु ठोस कदम उठाने और समाज में बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में मिशन वात्सल्य योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा