वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं
प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न थानाक्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से वार्ता कर, प्रस्तुत शिकायतों के न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाएगा।
इटावा पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान तत्परता और पारदर्शिता के साथ किया जाए, जिससे जनता का विश्वास कायम रहे और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा