Breaking News
Home / न्यूज़ / मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई

मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई


सैफई/इटावा। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई जिसमें बाल कल्याण एवं संरक्षण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव ने कहा कि पात्र लाभार्थी बच्चों को उक्त योजनाओं का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। अनाथ व असहाय बच्चों के लिए यह योजनाएं वरदान हैं। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
खंड विकास अधिकारी विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए उचित माहौल आवश्यक है। बच्चों को वात्सल्य व स्नेह भी मिलना चाहिए इसके लिए हम सब प्रयासरत हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित ग्राम बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रवर्तकता कार्यक्रम व दत्तक ग्रहण प्रक्रिया भी समझाई।
बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने बताया कि 01 मार्च 2020 से अब तक पिता को खो देने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत ढाई हजार रुपए महीना तथा कभी भी अनाथ हुए बच्चों को स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत चार हजार रूपए महीने की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता ने ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकों के सही से कार्यवृत्त लिखना सिखाया और कहा कि समस्याग्रस्त व पीड़ित बच्चों के अलावा बाल विवाह संबंधित सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें।


इस दौरान एडीओ पंचायत भगवानदास, सीएचसी से डा. राजीव कुमार, शिक्षा विभाग से दुर्वेश कुमार, उपनिरीक्षक मलखान सिंह, आउट रीच वर्कर आलम खान, परियोजना कार्यालय से बिंदु मिश्रा के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

 

About C Times Etawah

Check Also

नगरपालिका ने वरिष्ठ लिपिक अतर सिंह सेंगर को दी भावभीनी विदाई

🔊 पोस्ट को सुनें *इटावा नगरपालिका ने वरिष्ठ लिपिक अतर सिंह सेंगर को दी भावभीनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *