डीपीएस ने ताईक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 4 गोल्ड सहित 10 मेडल
डीपीएस के 7 खिलाड़ियों का नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में हुआ चयन
इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा के चैंपियंस ने सीबीएसई ईस्ट जोन ताईक्वांडो चैंपियनशिप (2025) प्रतियोगिता में अपनी जबरदस्त खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कुल 10 मेडल विद्यालय के नाम कर लिए जिनमे 4 गोल्ड,3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
जौनपुर के नानक स्कूल में सम्पन्न हुई इस जोनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए बच्चों ने यह शानदार उपलब्धि अपनी ताईक्वांडो कोच आराधना तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में हासिल की है। इस जोनल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों यूपी, बिहार ,झारखंड से लगभग 1600 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
अब इनमे से ही डीपीएस के 7 छात्र छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर आगामी सितंबर माह में माउंट लिट्रा जी स्कूल (एमनीव विजन स्कूल) साईं सिटी इटावा में दिल्ली पब्लिक स्कूल का नेतृत्व करेंगे।
प्रतियोगिता के क्रम में बालिका वर्ग में अंडर 14 आयु वर्ग एवम 16 किलो भार वर्ग में आध्या कुशवाहा ने गोल्ड मेडल जीता,अंडर 18 किलो भार वर्ग में अंशिका यादव ने गोल्ड मेडल जीता इसी क्रम में रुद्राक्षी कुशवाहा ने भी 24 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल पर ही निशाना लगाया।
बालिका वर्ग में ही 26 किलो भार वर्ग में प्रियांशी वर्मा ने सिल्वर मेडल जीता, 29 किलो भार वर्ग में श्रेयांशी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।अंडर 17 केटेगरी में 49 किलो भार वर्ग में अंशिका गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।अंडर 19 केटेगरी में 46 किलो भार वर्ग में गरिमा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता तो वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में 35 किलो भार वर्ग में अरुनव कुमार ने भी गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। अगले क्रम में अंडर 14 बालक वर्ग एवं 25 किलो भार वर्ग में नमन ने सिल्वर मेडल जीता, अंडर 27 किलो भार वर्ग में आदित्य ने भी सिल्वर मेडल जीत लिया।
सभी विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण के साथ मिठाई खिलाकर विद्यालय में स्वागत किया गया।
प्रिंसिपल भावना सिंह ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को आगामी होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव, वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सफल हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा