Breaking News
Home / खबरे / इटावा / सावन के तीसरे सोमवार पर नीलकंठ महादेव को अर्पित किए गए 56 भोग

सावन के तीसरे सोमवार पर नीलकंठ महादेव को अर्पित किए गए 56 भोग


इटावा में सावन के तीसरे सोमवार पर नीलकंठ महादेव को अर्पित किए गए 56 भोग

इटावा, उत्तर प्रदेश — हर वर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी सावन मास के तीसरे सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर, इटावा में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और महादेव के दर्शन किए।

विशेष आकर्षण — 56 भोग
इस पावन अवसर पर भोलेनाथ को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। इन भोगों में फल, मिष्ठान, खीर, हलवा, पूड़ी, सब्ज़ियाँ, पंचामृत आदि जैसे पारंपरिक व्यंजन शामिल थे। यह आयोजन भगवान शिव के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और निस्वार्थ प्रेम को दर्शाता है।

भक्ति में लीन वातावरण
मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों और “हर हर महादेव” के गगनभेदी जयकारों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने व्रत, रुद्राभिषेक और विशेष पूजन कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

सूखे कुएँ में गिरी काली बिल्ली, 8 दिन बाद रेस्क्यू सफल

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा: सूखे कुएँ में गिरी काली बिल्ली, 8 दिन बाद रेस्क्यू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *