Breaking News
Home / खबरे / इटावा / आईसीएमआर द्वारा यह मान्यता यूपीयूएमएस में बढ़ती शोध संस्कृति को दर्शाती है” – कुलपति

आईसीएमआर द्वारा यह मान्यता यूपीयूएमएस में बढ़ती शोध संस्कृति को दर्शाती है” – कुलपति


आईसीएमआर शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप (एसटीएस)-2025 कार्यक्रम में यूपीयूएमएस के 06 एमबीबीएस छात्रों के शोध प्रस्ताव चयनित

“आईसीएमआर द्वारा यह मान्यता यूपीयूएमएस में बढ़ती शोध संस्कृति को दर्शाती है” – कुलपति

सैफई, (इटावा) 19 अगस्त 2025।

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई के एमबीबीएस छात्रों ने प्रतिष्ठित आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप (एसटीएस)-2025 कार्यक्रम में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस वर्ष विश्वविद्यालय के 06 छात्र-छात्राओं के शोध प्रस्तावों का चयन किया गया है, जो संस्थान के लिए गर्व की उपलब्धि है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने चयनित छात्रों एवं उनके संकाय मार्गदर्शकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा“आईसीएमआर द्वारा यह मान्यता यूपीयूएमएस में विकसित हो रही शोध संस्कृति का प्रतिबिंब है। हमारे छात्र और मार्गदर्शक अपनी मेहनत और नवीन विचारों से न केवल अकादमिक उत्कृष्टता में योगदान कर रहे हैं, बल्कि समाज की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के समाधान की दिशा में भी सार्थक कार्य कर रहे हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”

इस प्रतिष्ठित चयन में शामिल एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएँ हैं:
कुमारी खुशबू, सुश्री सामिया हामिद, श्री शशिकांत सिंह, भूमि राजभर, अनन्या सिंह और तान्या अग्रवाल।

इनकी शोध परियोजनाएँ फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और पैथोलॉजी जैसे विभिन्न विषयों से संबंधित हैं, जिनका फोकस भारत में जीवनशैली, पोषण और जनस्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों पर केंद्रित है।

यह उपलब्धि यूपीयूएमएस में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने वाले समर्पित मार्गदर्शकों – प्रो. (डॉ.) कीर्ति जायसवाल, प्रो. अनामिका सिंह, प्रो. सविता अग्रवाल, प्रो. राजेश ठाकुर, डॉ. शबाना अंदलीब अंसारी और डॉ. अमिता सिंह – के सतत मार्गदर्शन और सहयोग का परिणाम है।

About C Times Etawah

Check Also

51 बुजुर्गों को विश्व वरिष्ठ नागरिकता दिवस के अवसर पर ब्राह्मण समाज महासभा द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया

🔊 पोस्ट को सुनें *वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह हुआ संपन्न* इटावा के राजेश्वरी गार्डन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *