Breaking News
Home / खबरे / इटावा / डीपीएस की आध्या और आंशिका ने सीबीएसई नेशनल ताईक्वांडो में जीते 2 गोल्ड

डीपीएस की आध्या और आंशिका ने सीबीएसई नेशनल ताईक्वांडो में जीते 2 गोल्ड


डीपीएस की आध्या और आंशिका ने सीबीएसई नेशनल ताईक्वांडो में जीते 2 गोल्ड

अंशिका यादव ने एसजीएफआई गेम्स के लिए किया क्वालीफाई

इटावा । एमनीव विजन स्कूल, इटावा में 3 से 7 सितंबर तक आयोजित हुई सीबीएसई नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप,2025 में दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा के होनहार खिलाड़ियों में जनपद इटावा की दो बेटियों आध्या कुशवाह और अंशिका यादव ने अपनी विशिष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर जनपद सहित अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

बालिका वर्ग में अंडर 14 आयु वर्ग एवम 16 किलो भार वर्ग में गोल्डन गर्ल आध्या कुशवाहा एवम अंडर 14 आयु वर्ग एवम 18 किलो भार वर्ग में गोल्डन गर्ल अंशिका यादव ने कड़े मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिए।

इसी क्रम में अंडर 14 आयु वर्ग में गोल्डन गर्ल अंशिका यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर एसजीएफआई गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया है।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गल्फ कंट्री में शामिल विभिन्न देश जैसे दुबई,बहरीन,यूएई,ओमान, कतर, सऊदी अरब, ईराक,कुवैत,यमन आदि के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।

दोनों गोल्डन गर्ल का विद्यालय में माल्यार्पण के साथ मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
प्रिंसिपल भावना सिंह ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली दोनों गोल्डन गर्ल्स को आगे भी ऐसे ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव, वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में सफल हुई दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डीपीएस की ताईक्वांडो कोच आराधना तिवारी और मैनेजर सूरज मगर के कुशल निर्देशन में दोनों बच्चों में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब।

🔊 पोस्ट को सुनें दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब। जसवंतनगर/इटावा। शारदीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *