इटावा सपा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
इटावा में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव का जन्मदिन बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।
जिला पंचायत आवास पर आयोजित कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ शुभकामनाएं देने पहुँची।
जन्मदिन के अवसर पर अंशुल यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी परिसर पहुंचे। वहाँ उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पित कर आशीर्वाद लिया और साथ ही श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
दिनभर अंशुल यादव के इटावा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने का सिलसिला चलता रहा।नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उन्हें दीर्घायु एवं राजनीतिक सफलता की शुभकामनाएँ दीं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा