इटावा-होली के त्यौहार जमकर जेल बंद कैदियों ने रंग बिरंगे रंग से रंगे गये जेल मे जमकर डांस किया वही कैदियों के साथ जेल अधीक्षक ने कैदियों के साथ होली खेली । इटावा के जेल मे होली का रंग देखने को मिला है। वही जेल मे बंद कैदियों को जेल प्रशासन ने सभी इंतजाम किए गये सभी जेल कर्मियों ने बंद कैदियों के साथ होली खेली गई।जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि बाहर से कोई रंग नहीं लाये गये सभी रंग जेल मे कैदियों द्वारा तैयार किये हर्बल रंग गुलाल से बंदियों ने होली खेली गई गये जिसमें लगभग 700 बंद कैदियों के भाग लिया जेल प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था की जाती है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा