लखनऊ से आगरा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल, भर्थना में रुकी
इटावा-इंजन फेल होने से इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घण्टे रुकी,भर्थना स्टेशन के पास हुआ था लखनऊ से आगरा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल,इंजन फेल होने के कारण यात्रियों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना,भर्थना स्टेशन पर इंजन को किया जा रहा सही,मालगाड़ी का इंजन लगा कर ट्रेन को किया गया रवाना,भर्थना स्टेशन का मामला ।
“इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से आगरा जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। शुक्रवार रात करीब सवा 7 बजे ट्रेन का इंजन खराब हुआ। इस कारण ट्रेन को स्टेशन पर करीब पौने दो घंटे तक रोके रखना पड़ा।

“रेलवे अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। टूंडला से आई एक मालगाड़ी का इंजन निकालकर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे लगाया गया। इस व्यवस्था के बाद रात करीब पौने 9 बजे ट्रेन को आगरा के लिए रवाना किया गया।

“भरथना रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द समाधान निकाला गया। इंजन बदलने के बाद ट्रेन को सुरक्षित तरीके से उसके गंतव्य की ओर भेज दिया गया। यात्रियों ने ट्रेन के चलने पर राहत की सांस ली।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal