इटावा यूपी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए नुमाइश पंडाल में 3 दिवसीय भव्य आयोजन।सेवा, सुरक्षा, सुशासन पर लगाई गई प्रदर्शनी, सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई की जनपद प्रदर्शनी पंडाल में लगाई गई सभी विभागों की प्रदर्शनी।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्रदर्शनी पंडाल में पुलिस विभाग की समस्त शाखाओ की लगाई गई प्रदर्शनी।25 मार्च से शुरू होकर आगामी तीन दिनों तक जनपद प्रदर्शनी पंडाल में लगाई जाएगी अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी।पुलिस विभाग के साथ-साथ जनपद के समस्त विभागों में संचालित योजनाओं का प्रदर्शनी पंडाल में स्टाल लगाकर किया जा रहा है प्रचार प्रसार।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार सहित जनपद के सभी अधिकारी मौजूद रहे हैं।कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद भाजपा की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि 2027 तक प्रदेश के इकोनॉमी 1 ट्रिलियन हो जाएगी। प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश बढ़ा है। सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं। उत्तर प्रदेश की धरती में सुरक्षा सुशासन पर अच्छा स्थान बनाया है। धार्मिक स्थलों, महापुरुषों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा