#PM_Surya_Ghar_Yojana !!
कनेक्शन लगवाएं 1200 रु प्रति कनेक्शन पाएं !!
पीएम सूर्यघर योजना के तहत घरेलू विद्युत कनेक्शन में सोलर संयंत्र अनुदान पर लगाए जा रहे हैं । इससे उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में भारी बचत होगी !
पीएम सूर्यघर में कनेक्शन लगवाने हेतु जो दूसरों को प्रेरित करके कनेक्शन लगवाएगा ऐसे प्रेरक को 1200 रुपए प्रति कनेक्शन दिए जाएंगे । इसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर भाग लें और लोगों को प्रेरित करके सूर्य घर के तहत कनेक्शन लगवाएं और धनराशि भी पाएं ,अधिक जानकारी के लिए दिए गए संपर्क नंबर और neda विभाग में संपर्क करें।