इटावा आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर निषाद राज गुह्य एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम जी जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र आदर्श समाज के प्रति अप्रतिम कार्यों पर विस्तृत चर्चा विचार गोष्ठी मैं की गई
इस गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित व संचालन पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव ने किया।जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि जगजीवन राम जी भारतीय संविधान के सदस्यों मैं इक थे वंचित शोषित दलित समाज के लिए आजीवन बेहतरी के लिए संघर्षित रहे बाबू जी ने अनेकों मंत्रालयों मैं शानदार काम किए निषाद राज गुह्य प्रभु श्रीराम के परम मित्र रहे राजा भरत से वन मैं प्रभु श्रीराम से उनका मिलाप कराया तथा नाव से प्रभु श्रीराम को लक्ष्मण सीता जी सहित तट पार कराया।शहर अध्यक्ष मो राशिद ने कहा कि दोनों महापुरुषों के चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन मैं जीना चाहिए।पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव सहित पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव अतुल आक्रोश। दुबे वाचस्पति द्विवेदी संजय दोहरे प्रशांत तिवारी शमशुद्दीन खान सर्वर अली अवनीश वर्मा अजीत यादव प्रदीप दुबे प्रशांत दुबे एड आनंद वर्मा एड बलबीर कठेरिया आदि सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा