इटावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित व शहर अध्यक्ष मो राशिद के आयोजन में जनपद के प्राइवेट स्कूलों में विकास शुल्क व एडमिशन शुल्क तथा शिक्षण शुल्क में बेतहाशा अतर्किक मनमाने तरीके से वृद्धि की जा रही है व अभिभावकों को स्कूलों द्वारा चयनित दुकानों से बेहद महंगी पाठ्य व लेखन सामग्री व स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने को बाध्य किया जा रहा है जिससे अभिभावकों की जेब पर बहुत भारी भार पड़ रहा है अभिभावकों को अपने पाल्य को पढ़ाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है विद्यालय प्रबंधन निरंकुश हो गया है।
इस आशय का ज्ञापन आज राज्यपाल महोदया को प्रशाशन के द्वारा प्रेषित किया जा रहा है।जिन अभिभावकों के 2 पाल्य इक ही विद्यालय मैं अध्ययन रत हैं अथवा उनका एडमिशन कराया जा रहा है उस पर कोई छूट नहीं दी जा रही है ।ज्ञापन पर प्रेम नारायण दोहरे संजय दोहरे कोमल सिंह कुशवाहा प्रशांत तिवारी विष्णु कांत मिश्रा आसिफ ज़दरान आनंद दुबे तुलसीदास शुक्ला मुकेश कुमार अवनीश वर्मा करण सिंह राजपूत सतीश नगर प्रदीप कुमार द्विवेदी सतीश शाक्य मोहन लाल प्रजापति रणवीर सिंह सरवर अली शिवा ठाकुर द्वारा हस्ताक्षरित किया गया
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा