इटावा पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर मृतकों के लिए सैकड़ों लोगों ने 2 मिनट का मौन करके श्रद्धांजलि दी।भारतीय जनता पार्टी की सदर विधायक सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में सनातन धर्म इंटर कॉलेज में आयोजित हुई सभा पहलगाम घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा हिन्दू इस घटना से आहत है, आतंकवादियों ने कार्यरतापूर्ण कार्य किया गया है। सबसे दुखद क्षण है, मृतकों को शोक संवेदना व्यक्त करती हूं, हिंदू भाइयों से अपील करती हूं कि इस दुख के क्षण में धैर्य बनाए रखें, शांतिपूर्ण वातावरण में सभी ईश्वर से प्रार्थना करें कि मृत आत्माओ को शांति प्रदान करें।मुझे लगता है कि हमारी सरकार और देश के प्रधानमंत्री अपने स्तर से जवाब देने का काम करेंगे। ऐसा विश्वास है।इसका जवाब दिया जाएगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा