नहर किनारे मिली नवजात बच्ची तान्या शर्मा को छोड़कर बेदर्द दुनिया से कर गई अलविदा, सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत
जसवंतनगर के भोगनीपुर नहर किनारे एक सप्ताह पूर्व लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची की सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची को ग्राम भतौरा निवासी और गुरुग्राम में फाइनेंस कंपनी में कार्यरत तान्या शर्मा ने गोद लेने का फैसला किया था।
पुलिस के मुताबिक, बीते रविवार को तान्या शर्मा स्कूटी से इटावा जा रही थीं। रास्ते में भोगनीपुर नहर पुल के पास उनकी स्कूटी खराब हो गई। स्कूटी की जांच के दौरान उन्होंने नहर किनारे एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी। आवाज की दिशा में जाने पर उन्होंने गंदे कपड़ों में लिपटी नवजात को देखा। तान्या बच्ची को अपने घर ले गईं और उसकी देखभाल करते हुए स्थानीय थाने में पूरी घटना की जानकारी दी।
बच्ची को तेज बुखार होने पर पहले स्थानीय सीएचसी और फिर सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। रविवार को इलाज के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक शिव शंकर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal