Breaking News
Home / खबरे / इटावा / तहसील कार्यालय में वृहद वृक्षारोपण के लिए किसानों को वितरित किए गए फलदार पौधे

तहसील कार्यालय में वृहद वृक्षारोपण के लिए किसानों को वितरित किए गए फलदार पौधे


तहसील कार्यालय में वृहद वृक्षारोपण के लिए किसानों को वितरित किए गए फलदार पौधे

जसवंतनगर: पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से तहसील परिसर में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर एडीएम अभिनव रंजन और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान आम, अमरूद, नींबू और जामुन जैसे फलदार पौधे किसानों को वितरित किए गए।

अधिकारियों ने उपस्थित किसानों से अपील की कि वे वितरित किए गए पौधों की नियमित देखभाल करें ताकि भविष्य में यह न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी सहायक हो सकें। कार्यक्रम में एक सैकड़ा से अधिक पौधों का वितरण किया गया। एडीएम अभिनव रंजन ने कहा, “यह पहल केवल हरियाली बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि यह किसानों की आय में वृद्धि का भी जरिया बनेगी। प्रत्येक किसान यदि पौधों को सही तरीके से संरक्षित करेगा तो आने वाले समय में इसका लाभ निश्चित रूप से प्राप्त होगा।” उन्होंने कहा कि पौधों को लगाना आसान है लेकिन उनकी सुरक्षा और देखभाल असली जिम्मेदारी है। एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने वृक्षारोपण को जलवायु परिवर्तन से निपटने का एक कारगर माध्यम बताया। उन्होंने कहा, “आज जब प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, ऐसे में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना समय की मांग है। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।”

इस अवसर पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार नेहा सचान, सीओ आयुषी सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह सिसोदिया, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अजीत पाल सिंह, वन दरोगा ज्ञानेश कुमार बबलू चौहान सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। किसानों ने भी इस पहल की सराहना की और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि फलदार पौधे लगने से न केवल पर्यावरण हरा-भरा होगा बल्कि भविष्य में यह उनकी आय का भी स्रोत बनेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसानों को पौधारोपण के सही तरीके और उनकी देखभाल के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु प्रशिक्षण

🔊 पोस्ट को सुनें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *