- *अवैध शराब तस्करी में दो गिरफ्तार*
इटावा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 103 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 4944 टेट्रा पाउच में लगभग 900 लीटर शराब) और एक महिंद्रा बुलोरो मैक्सीट्रक (चोरी का) बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मानवेन्द्र उर्फ मन्नू और अंकित उर्फ नेता हैं। वे राजस्थान से सस्ते दामों में शराब खरीदकर बिहार में महंगे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने बताया कि तीन अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया है।