युवक ने खाया विषैला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत।
जसवंतनगर/इटावा। मोहल्ला रामलीला की मड़ैयां निवासी 22 वर्षीय ललित कुमार पुत्र राम अवतार ने अज्ञात कारणों के चलते विषैला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ललित ने अपने घर में कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। रविवार शाम करीब 7 बजे परिजन उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे पीजीआई सैफ़ई में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था। वहां उपचार के दौरान उसकी देर रात मौत हो गई। सोमवार को स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ललित चार भाई 26 वर्षीय अमित से छोटा 22 वर्षीय मृतक ललित दूसरे नंबर का था। उससे छोटा 20 वर्षीय सुमित, 17 वर्षीय सूरज के बाद 15 वर्षीय बहन अन्नू है। बताया गया है कि मृतक सोने का जेवर बनाने का काम भी करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ललित ने ऐसा कदम क्यों उठाया। ललित की आत्महत्या से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि ललित काफी मिलनसार था और उसके किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।