इटावा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे के अंडवाह हाउस, इटावा स्थित आवास पर परमपूज्य गुरुजी श्री रामदास जी महाराजका स्नेहमय आगमन हुआ।
गुरुजी आगामी 1108 कुण्डीय मृत्युंजय माँ पीतांबरा महायज्ञ के यज्ञधीश हैं, जो इटावा के रामलीला मैदान में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं ने गुरुजी से भेंट कर महायज्ञ की तैयारियों एवं उसकी विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की। बताया गया कि यह महायज्ञ लोककल्याण, आध्यात्मिक उत्थान और समाज में शांति-सद्भाव की स्थापना के उद्देश्य से संपन्न होगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा