इटावा प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया
डीएम इटावा एवं एसएसपी इटावा द्वारा आगामी त्यौहार बारावफात एवं गणेश विसर्जन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र में किया गया फ्लैग,

आमजन को सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त, दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।आगामी त्यौहार बारावफात एवं गणेश विसर्जन के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज जिलाधिकारी इटावा श्री शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल एवं डॉग स्क्वॉड एवं एंटी सबोटाज टीम के साथ नौरंगाबाद चौराहा से साबित गंज चौराहा से तहसील चौराहा से बलदेव चौराहा होते हुये राजागंज चौराहा से पचराहा होते हुये टीटी तिराहा से थाना कोतवाली तक फ्लैग मार्च किया गया तथा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया तथा आमजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभय नाथ त्रिपाठी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधि0 /कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal