शांति देवी इंटर कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
जसवंतनगर/इटावा। शांति देवी इंटर कालेज की प्रबंधिका और पूर्व पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रतीक यादव ने बच्चों को पुष्प माला पहना और मिठाई खिला कर मेधावी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
उन्होंने बताया है कि उनके कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा प्रांशु और नेहा ने 600 में 533 अंक प्राप्त करते 89 परसेंट अंक प्राप्त किए है और कॉलेज टॉप किया है। इसी प्रकार दिशा चौहान और अंजलि ने 529 अंक प्राप्त करके 87 परसेंट के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने इंटरमीडिएट कक्षा के परीक्षा फल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा नीशू और नित्या ने 500 में 445 अंक प्राप्त कर 89% अंकों के साथ कॉलेज टॉप किया है। डोली और ऋषिका छात्राओं ने 88% के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शिवानी और अनुष्का छात्राओं में। ने 86. 2% के साथ कॉलेज में थर्ड टॉप किया है इसी के साथ पूरे स्टाफ ने बधाई दी। इस मौके पर शैलेन्द्र कुमार, बी एल शर्मा, रजनीश कुमार, अजय यादव, संध्या, सुमन, कल्पना आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-चंचल दुबे इटावा