कुलपति ने ओपीडी का ओचक निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
सैफई( इटावा)उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई ओपीडी में प्रातः 9:00 बजे ही माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया प्रवेश द्वार पर मिली गंदगी और समय पर सफाई कर्मी और सुपरवाइजर की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और कड़े निर्देश दिए ओपीडी खुलने के समय से पहले साफ सफाई हो जानी चाहिए और कूड़ा निस्तारण प्रबंधन बेहतर करने के लिए भी कहा।
माननीय कुलपति ने ओपीडी में जाकर मरीज से बात की उसके बाद ओपीडी कक्ष में बैठे सीनियर डॉक्टर्स और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को सख्त निर्देश दिया सभी को एप्ररन पहन कर बैठना है।
जनरल मेडिसिन ओपीडी कक्ष के बाहर रिकॉर्ड रजिस्टर को चेक किया जिसमें कुछ अनियमितता पाई गई उसके लिए भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए की मरीज का रजिस्ट्रेशन सही प्रकार से किया जाए मरीज को डॉक्टर्स से दिखाने के बाद भी रजिस्टर में जानकारी अंकित की जाए और रि- विजिट पर्चे का भी नंबर लगाया जाए और उसकी जानकारी रजिस्टर में अंकित की जाए।
रेस्पिरेट्री मेडिसिन ओपीडी में भी जाकर माननीय कुलपति जी ने जानकारी ली और निर्देश दिया कि सीनियर डॉक्टर के पर्चे पर अगर जूनियर डॉक्टर कोई दवाई प्रिसक्राइब कर रहा है तो उसे अपने सीनियर डॉक्टर्स से अनुमोदन लेना अनिवार्य होगा।
माननीय कुलपति जी ने बिलिंग काउंटर्स और आभा आईडी काउंटर के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिए आभा आईडी बनाने के लिए ओपीडी में हिंदी में निर्देश अंकित किए जाएं जिससे ग्रामीण लोग आसानी से फोन से पर्चा बनाने की विधि को समझ पाएं और हेल्प डेस्क पर बैठे रिसेप्शनिस्ट व अन्य स्टाफ को निर्देश दिया कि वह मरीजों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की पर्चा बनवाने में मदद करें।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत ओपीडी नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉक्टर गणेश कुमार वर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा