सैनिक स्कूल इटावा में पॉडकास्ट पर अचीवर्स टॉक का आयोजन
इटावा, 4 सितम्बर 2025 – सैनिक स्कूल इटावा की छात्र परिषद द्वारा विद्यालय परिसर में आज अचीवर्स टॉक शीर्षक से प्रेरणादायी पॉडकास्ट का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को जिले के प्रतिष्ठित अधिकारियों से सीधे संवाद का अवसर प्रदान कर उनके जीवन-प्रेरक अनुभवों से सीख दिलाना रहा।
इस विशेष पॉडकास्ट में अतिथि वक्ता रहे –
-
श्री अभिनव श्रीवास्तव (ए.डी.एम., इटावा)
-
श्री विक्रम सिंह राघव (एस.डी.एम., इटावा)
-
श्री राजकुमार सिंह (तहसीलदार, इटावा)
- श्री आशीष भदौरिया (उपाध्यक्ष एवं प्रबंधक, सैनिक स्कूल इटावा)
अतिथियों ने अपने जीवन-संघर्ष, व्यावसायिक अनुभव और सफलता की कहानियाँ साझा करते हुए अनुशासन, दृढ़ निश्चय और समर्पण जैसे मूल्यों पर प्रकाश डाला। कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका अतिथियों ने व्यवहारिक और प्रेरक उत्तर दिया। विशेष रूप से, श्री आशीष भदौरिया ने आत्मीय संवाद करते हुए छात्रों को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने हेतु व्यावहारिक सुझाव दिए।
विद्यालय की निदेशक-प्राचार्य, डॉ. आनीता वैष्णव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के पॉडकास्ट छात्रों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और संप्रेषण कौशल के विकास का प्रभावी माध्यम हैं।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ द्वारा अत्यधिक सराहा गया और सैनिक स्कूल इटावा की समग्र शिक्षा एवं नेतृत्व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा