अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रक सीज।
जसवंतनगर/इटावा। बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा ने देर रात चेकिंग अभियान चलाकर अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लखेरे कुआं पुलिस चौकी क्षेत्र में आगरा सीमा के पास चेकिंग के दौरान कई ट्रक रोके गए। जांच में दो ट्रक ओवरलोड मौरंग से भरे मिले, जिनकी रॉयल्टी कटवाने के बाद दोबारा अवैध खनन किया गया था।
ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा ने बताया कि मौके पर ही दोनों ट्रकों को 207 एमवी एक्ट में सीज कर खनन विभाग को सूचना दी गई। खनन अधिकारी और एआरटीओ ने नियमों के उल्लंघन पर दोनों ट्रकों पर करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा संबंधित रिपोर्ट अन्य विभागों को भेजी गई है। सीओ ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा