Breaking News
Home / खबरे / इटावा / भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के संस्कृति सप्ताह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ सम्पन्न

भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के संस्कृति सप्ताह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ सम्पन्न


*भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के संस्कृति सप्ताह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ संपन्न

*सेवा, संस्कार और सहयोग की भावना ही बनाती हैं हमें श्रेष्ठ – बृजेश कुमार श्रीवास्तव*

इटावा। स्थानीय नारायण वैकट हाल में भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान में आयोजित संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संरक्षक आर. बी. श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रकाशन समिति की पूर्व अध्यक्ष डा. चम्पा श्रीवास्तव और क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा विवेक कुलश्रेष्ठ के साथ शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी भी मंचासीन रहे। मंचासीन अतिथियों ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।

सभी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर वन्देमातरम का गायन किया। सह सचिव नन्द कुमार यादव ने अतिथियों को मस्तक पर रोली चावल लगाकर स्वागत किया। शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव का, पूर्व प्रान्तीय महासचिव संजय मिश्रा ने विशिष्ट अतिथि आर. बी. श्रीवास्तव का, श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ और निशा गुप्ता ने डा .चम्पा श्रीवास्तव को पट्टिका पहना कर, शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विवेक कुलश्रेष्ठ जी ने सभी मंचासीन अतिथियों को मोती माला पहनाकर स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रान्तीय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय ने और भारत विकास परिषद् का इतिहास और उसके कार्यक्रम के विषय में परिषद् के पूर्व अध्यक्ष बी. के. सिंह ने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा, संस्कार और सहयोग की भावना ही हम सब को श्रेष्ठ बनातीं है। यह तीनों गुण विद्यार्थियों में होने चाहिए। उन्होंने परिषद् की मुख्य शाखा के कार्यों की भी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि डा. चम्पा श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाएं भी परिषद् से जुड़कर महान कार्य कर सकतीं हैं। संस्कार युक्त कार्यक्रम संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित किए जाते हैं। विशिष्ट अतिथि आर. बी. श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब परिषद के माध्यम से समाज के निर्बल लोगों के भलाई के लिए कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर विवेक कुलश्रेष्ठ ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा नये सत्र में नवीन सदस्यों इं शिखर चतुर्वेदी, सुबोध चतुर्वेदी एडवोकेट ,रुप किशोर अग्रवाल , प्रवीण कुमार दुबे, अरुण कुमार शुक्ला पूनम पाण्डेय सभासद चौगुर्जी, अर्चना दुबे, रानी मिश्रा, निशा सक्सेना को शपथ ग्रहण करायी और सभी नये सदस्यों को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। सप्ताह प्रभारी कुलदीप कुमार कश्यप ने 8 सितम्बर से आयोजित सप्ताह भर की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। परिणामों के आधार पर सेविन हिल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चल वैजन्ती जीती। पूर्व प्रान्तीय महासचिव संजय मिश्रा ने अपने पिता श्री की पुण्य स्मृति में चल वैजन्ती को बनवाया था। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और संजय मिश्रा ने चल वैजन्ती को विद्यालय के वरिष्ठ ट्रस्टी शिव किशोर दुबे एडवोकेट, संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र स्थान छात्राओं को प्रदान करते हुए बधाई दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम प्रायोजक इं . शिखर चतुर्वेदी और शिक्षक दिवस पर राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती निशा सक्सेना को भी सम्मानित किया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रान्तीय गतिविधि संयोजक सम्पर्क अश्वनी मिश्रा,कोषाध्यक्ष विवेक रंजन गुप्ता, सचिव श्रीमती शैलजा पाठक, सप्ताह प्रभारी राम शंकर श्रीवास्तव व श्रीमती सुमन दुबे, कार्यक्रम संयोजक अतुल भार्गव, शैलेश कुमार पाठक एडवोकेट, प्रायोजक इं . शिखर चतुर्वेदी निदेशक सन साइन स्कूल, लालजी प्रसाद दुबे आदि ने पुरस्कृत किया। जल सेवा में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले अमित कुमार दुबे सिबलू, संजय दुबे पप्पन एडवोकेट, वेद प्रकाश गुप्ता, निशा गुप्ता, डा . अमित भदौरिया, हरी शंकर त्रिपाठी, इन्द्र नारायण पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ जन सेवा करने के लिए विवेक कुलश्रेष्ठ व श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ, इन्द्र नारायण पाण्डेय, गतिविधि संयोजक सेवा सौरभ सक्सेना, बी.के. सिंह , आशा राम मिश्रा, विवेक रंजन गुप्ता, मयंक राजौरिया, नन्द कुमार यादव, ओम प्रकाश तिवारी, अर्चना दुबे, इन्द्र जीत व मोनू आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक कुलश्रेष्ठ , इन्द्र नारायण पाण्डेय, संजय मिश्रा, सप्ताह प्रभारी कुलदीप कुमार कश्यप, राम शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती सुमन दुबे, ओम नारायण शुक्ला , इन्दु कुलश्रेष्ठ, शैलजा पाठक, बी. के. सिंह ,शिवर्यक्रम कुमार दुबे, एस. एन. चौधरी , विमलेश शर्मा, सन्ध्या यादव, प्रतिभा सिंह, प्रीति सक्सेना , आनन्द कुमार सरवही सहित परिषद् के सदस्यों का योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान बच्चें, अभिभावक गण, शिक्षक शिक्षिकाएं भारी संख्या में उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी ने सभी मंचासीन अतिथियों और सभागार में पधारे लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का सफल व कुशल संचालन प्रान्तीय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय ने किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। स्वल्पाहार की सुन्दर व्यवस्था की गई थी।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब।

🔊 पोस्ट को सुनें दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब। जसवंतनगर/इटावा। शारदीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *