इटावा : त्योहारों पर जिला अस्पताल में मरीजों के लिए विशेष इंतज़ाम
त्योहारों के मद्देनज़र जिला अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए बड़ी पहल की है।
सीएमएस डॉ. परितोष शुक्ला ने बताया कि त्योहारों पर मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए ऑन कॉल डॉक्टरों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।
➡️ डॉक्टरों की एक्स्ट्रा ड्यूटी से ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर उपचार मिलेगा।
➡️ आपातकालीन हालात में तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
➡️ त्योहारों के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त इंतज़ाम किए हैं।
डॉ. शुक्ला ने कहा कि उद्देश्य यह है कि इमरजेंसी वार्ड में इलाज की गुणवत्ता और गति पर कोई असर न पड़े।
उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी मरीज को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा