ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत से फटा डीजल टैंक: जसवंतनगर हाईवे पर फैला डीजल, कई बाइक सवार फिसले
जसवंतनगर में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मॉडर्न तहसील के पास एक ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक का डीजल टैंक फट गया, जिससे सड़क पर भारी मात्रा में डीजल फैल गया। डीजल फैलने से मार्ग फिसलन भरा हो गया और करीब एक दर्जन बाइक सवार फिसलकर गिर पड़े, जिन्हें हल्की चोटें आईं।

यह घटना तब हुई जब चौबिया से धान-चावल मिल में धान पलटकर लौट रहा एक ट्रैक्टर गलत दिशा से आकर दिल्ली से छतरपुर जा रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का डीजल टैंक तुरंत फट गया और डीजल तेजी से सड़क पर फैलने लगा, जिससे चिकनाई बढ़ गई।
राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना एनएचएआई अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एनएचएआई मैनेजर सुनीत कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जेसीबी मशीन मंगवाकर सड़क पर फैले डीजल पर मिट्टी डलवाने और उसे रगड़कर चिकनाहट खत्म करने का काम शुरू कराया।
लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को सुरक्षित घोषित किया गया और यातायात को सामान्य किया जा सका। इस दौरान हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रैक्टर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal