लोहन्ना चौराहे पर वीरांगना अवंती बाई, चितवन में अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति लगाई जाने का प्रस्ताव सदर विधायक सरिता भदोरिया ने रखा

-उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की बैठक में रखा प्रस्ताव

इटावा उत्तर प्रदेश विधानसभा की ” प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा – परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति के अंतर्गत कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार विभाग और पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग की बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ बैठकों में उपस्थित प्रमुख सचिवों से अपने गृह जनपद इटावा के विधानसभा क्षेत्र इटावा सदर अंतर्गत नगर क्षेत्र के लोहन्ना चौराहा पर वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की छतरी सहित प्रतिमा एवं ग्राम चितभवन में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की छतरी सहित प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह किया साथ हीइटावा बसरेहर मार्ग से ग्राम जुगरामऊ के मध्य एवं लिंक रोड से ग्राम सिरसा के मध्य रोड का निर्माण जल्द कराई जाने का प्रस्ताव रखा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal