Breaking News
Home / न्यूज़ / चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सफलता की ऊंची उड़ान भरी

चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सफलता की ऊंची उड़ान भरी


चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सफलता की ऊंची उड़ान भरी

जसवंतनगर: चौधरी सुघर सिंह ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संचालित चौधरी सुघर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सफलता के झंडे गाड़े हैं। इस कॉलेज के 5 विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किए हैं।

*मोहिनी ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया*

चौ. सुघर सिंह कॉलेज की इंटर की छात्रा मोहिनी ने 500 अंकों में 482 अंक व 96.20 प्रतिशत हासिल करके प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 5 छात्राओं ने 3 से लेकर 10वां स्थान इसी संस्थान के छात्राओं ने प्राप्त किया है।

*अन्य छात्राओं ने भी प्राप्त किए अच्छे स्थान*

इसी कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा पल्लवी ने 500 में से 476 अंक पाकर 9वां स्थान और मुस्कान व शगुन ने 475 अंक पाकर प्रदेश की मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट के 12 छात्राओं ने जनपद की सूची में स्थान बनाया है।

*हाईस्कूल में भी अच्छे परिणाम*

चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज के घोषित हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा अंशी कश्यप ने 97.33 फीसद 584 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 4वां स्थान बनाकर शामिल हुई है। हाईस्कूल में ज्यादा विद्यार्थी प्रदेश मेरिट सूची में शामिल नहीं हो सके हैं, लेकिन इस कॉलेज के 12 छात्र-छात्राओं ने डिस्टिक टॉपर लिस्ट में 2 नंबर से लेकर दसवें नंबर तक स्थान प्राप्त किए हैं।

*कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित*

कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने प्रदेश और जिला मेरिट में आए सभी बच्चों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सुघर सिंह इंटर कालेज का इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा।

*छात्रों का स्वागत*

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल इंटर के परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कूल में जबरदस्त हर्ष का माहौल पैदा हो गया और मेरिट में आने वाले बच्चों का स्कूल प्रबंध तंत्र तथा छात्र-छात्राओं ने जबरदस्त स्वागत बैंड बाजे के साथ किया। जमकर उन पर पुष्प वर्षा हुई और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

जल ,जंगल और जमीन का श्रंगार कर धरती माँ का उतारे कर्ज* – डॉ० हरीशंकर पटेल

🔊 पोस्ट को सुनें जल ,जंगल और जमीन का श्रंगार कर धरती माँ का उतारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *