जसवंतनगर की बेटी ने रचा इतिहासः माँ नारायणी इंटर कालेज की दीपिका ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल कर किया जिले का नाम रोशन
जसवंतनगर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में माँ नारायणी इंटर कालेज की छात्रा दीपिका भटेले ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

ऑटो चालक विकास कुमार की पुत्री दीपिका ने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर 95.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ साथ इंटर व हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं समेत दीपिका की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार का बल्कि विद्यालय का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद से सभी सफल छात्र व छात्राओं के घर और विद्यालय में बधाइयों का सिलसिला जारी है। लोग उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं और उनकी इस उपलब्धि की प्रशंसा कर रहे हैं। विद्यालय के मैनेजर मोहित सनी यादव और जिला पंचायत सदस्य व स्कूल संरक्षक भुजवीर सिंह यादव ने सफल दिपिका समेत अन्य सफल बच्चों को पुष्पहार से सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि दीपिका व अन्य सफल बच्चों की मेहनत और अनुशासन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक और सहपाठी सभी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। बच्चों की सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत, पढ़ाई के प्रति समर्पण और दृढ़ आत्मविश्वास को जाता है।
विद्यालय प्रबंधन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal