*राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कॉर्पियो पलटी तीन लोग घायल*
जसवंत नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलटते हुए हाईवे पर जा गिरी। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोनई चौकी के समीप हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो फिरोजाबाद से मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जा रही थी। तेज रफ्तार वाहन का संतुलन बिगड़ने पर वह डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गई। जोनई चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने अपने हमराहियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
घायलों की पहचान फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गाँव उरावर के रहने वाले गाड़ी ड्राइवर बलराम सिंह पुत्र अमर बहादुर व उनके साथ में जा रहे मध्य प्रदेश राज्य के भिण्ड जिले के थाना अटेर के गाँव खिपोना के रहने वाले सज्जन यादव पुत्र सुभाष यादव और मनोज पुत्र अवधेश सिंह,के रूप में हुई है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा