*डॉ0वीरेंद्र सिंह बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक*
*पदभार ग्रहण करने के बाद बेहतर स्वास्थ्य सेवाये देने का वादा
जसवंतनगर।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ0वीरेंद्र सिंह ने केंद्र अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर अधीनस्थ डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मीटिंग की।इस दौरान उन्होंने कहा कि वे स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं को 24 घंटे और सातों दिन बेहतर बनाने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे सभी संसाधनों का समुचित उपयोग करेंगे।डॉ. वीरेंद्र ने सभी डॉक्टरों, महिला स्टाफ, नर्सिंग तथा सफाई कर्मचारियों से अपील की कि वे इस उद्देश्य में उनका पूरा सहयोग करें और किसी भी मरीज या परिजन को शिकायत का अवसर न दें। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की शपथ भी दिलाई। अधीक्षक ने यह भी कहा कि यदि किसी को कोई समस्या या सुझाव हो तो वे तत्काल उन्हे बताएं, ताकि उसका निराकरण सही समय पर हो सके।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य प्रमुख डॉक्टरों में डॉ. विकास अग्निहोत्री, डॉ. अशोक,डॉ0तृप्ति शुक्ला, डॉ. रिद्धिमा गौर,फार्मासिस्ट भूपेंद्र,उदयवीर, सुनील,आसिफ़ अली आदि उपस्थित रहे।विदित हो कि एक दिन पहले पूर्व प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार यादव को यहां के मेडिकल स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई थी।विदाई समारोह में स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉ0सुशील के कार्यों की सराहना की थी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal