Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / आफत बनकर टूटी देर रात क्षेत्र में आयी आंधी तूफान

आफत बनकर टूटी देर रात क्षेत्र में आयी आंधी तूफान


आफत बनकर टूटी देर रात क्षेत्र में आयी आंधी तूफान

*रुकनपुरा गांव में एक वृद्ध महिला की मौत
*आंधी तूफान से हर गांव में नुकसान की खबर

जसवंतनगर।बुधवार देर रात क्षेत्र मे आयी तीव्र गति से आंधी तूफान ने कोहरा मचा दिया।जिससे क्षेत्र के एक गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। ग्रामीण अंचल के हर गांव में कहीं ज्यादा कहीं कम नुकसान की खबर है।


बुधवार की रात को जहां अधिकांशतया लोग सोए हुए थे तभी देर रात दिल्ली की तरफ से आयी तीव्र गति की आंधी तूफान ने क्षेत्र में कोहरा मचा दिया।ग्राम रुकनपुरा की द्रोपदी पत्नी स्वर्गीय सीताराम उम्र करीब 63 वर्ष अपने दो मंजिल मकान की छत पर चारपाई पर सोई हुई थीं, तीव्र गति की आंधी तूफान ने उन्हें अपने चपेटे में ले लिया।वह चारपाई समेत हवा के वेग से नीचे जा गिरीं।इस हादसे में द्रोपदी को गंभीर चोटें आने से वह बुरी तरह घायल हो गई।परिजन तुरंत द्रोपदी को सैफई पीजीआई में इलाज के लिए ले गये,जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव में शोक की लहर दौड़ गई।फफक फफक कर रो रहे मृतका के बेटो विपिन और दीपक कुमार बार-बार मां के पैरों पर हाथ रखकर कह रहे थे कि मां मैं भी तेरे पास सोया हुआ था मैं तुम्हें बचा न सका।द्रोपदी की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।आंधी तूफान की तेज तीव्रता से क्षेत्र में कई पेड़ गिर गए और कई घरों की टीन शेड छतें उड़ गईं व कई जगह दीवारें भी गिर गई। क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत में शकुंतला देवी पत्नी सर्वेश कुमार का अर्द्ध कच्चा घर की छत गिर गई।ग्राम अजनोरा में रामवीर और जसराम कठेरिया दोनों के घरों की दीवार गिर गयी।इसी प्रकार ग्राम राय नगर,निलोई,धनुवा,शाहजहांपुर,खेड़ा बुजर्ग,बलरई आदि ग्रामीण क्षेत्रों में आंशिक नुकसानों की खबर है। इसके अलावा नगर में रेलवे स्टेशन रोड पर स्टेशन के पास डाकघर परिसर में कई बरसों पुराना आम का पेड़ तेज आंधी तूफान में सड़क पर गिर गया।जिससे रेलवे स्टेशन मार्ग बाधित रहा।प्रशासन ने सड़क पर टूटे पड़े पेड़ को हटवाया।बिजली विभाग को भी इस देवीय आपदा से भारी नुकसान हुआ है।

फोटो: 1-मृतका द्रौपदी फाइल फोटो
2- ग्राम रुकनपुरा में घटनास्थल का निरीक्षण करते तहसीलदार दिलीप कुमार
3- सराय भूपत में शकुंतला देवी के घर की कच्ची छत गिरी हुई
4- ग्राम अजनोरा में गिरी हुई दीवाल
5- रेलवे स्टेशन मार्ग पर गिरा हुआ पेड़

About C Times Etawah

Check Also

बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 पोस्ट को सुनें *बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन* जसवन्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *